JHARIA | बिहार बिल्डिंग स्थित जनता श्रमिक संघ कार्यालय में संघ की संयुक्त महामंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर दो वाटर टैंकर का उद्धघाटन कर झरिया की जनता को सपुर्द किया। भाजपा नेत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से झरिया की जनता पानी की घोर समस्या से जूझ रही है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना झरिया में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है इसे अभी तक धरातल पर नही उतारा गया। झरिया में कई ऐसे इलाके है जहाँ के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे है। जो भी सरकारी इंतजामात है वो पूरी तरह से फेल हो गया है। बोरागढ़,भालगड़ा, सिंह नगर, बस्ताकोला, भगतडीह, लोदना, जयरामपुर समेत कई जगहों में रहने वाले लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उनके क्षेत्रों पानी के टैंकर जल्दी आते नही है और जो आते है उनपर दबंग व रसूकदार लोगों का कब्जा रहता है। ऐसे लोगों को टैंकर भर कर पानी मिल जाता है लेकिन अनदिनों को छोड़ दिया जाए पूजा पर्व में भी हमलोगों को पानी के लिए सड़कों पर उतर प्रदर्शन करना पड़ता है। ऐसी कई बातों का समाधान के लिए यह छोटा सा प्रयास हमारे द्वारा किया गया। आज यह वाटर टैंकर का उद्धघाटन कर झरिया की जनता को समर्पित किया गया है। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव संतोष सिंह अरुण साव संतोष शर्मा अभिषेक पांडे राजाराम पासवान महंत पांडे अखिलेश सिंह छोटू सिंह दिलीप भारती राज किशोर जैना सेलो पासवान रंजीत रवानी मनोज गोप रघु राम राजेश पासवान टुन्ना सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts
JHARIA | सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर किया सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी…
JHARIA : कांग्रेस नेता रत्नेश यादव का प्रयास लाया रंग, पिट वाटर व बंद चानक की चारदीवारी को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन हुआ रेस
झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश यादव ने बीसीसीएल एरिया 9 के प्रबंधन को लिखित पत्राचार किया था। जिसके तहत बीसीसीएल अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थलीय जांच किया। तत्पश्चात क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी पहुंचने व बंद चनक में चार दिवारी देने की बात कही
JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।