JHARIA | बिहार बिल्डिंग स्थित जनता श्रमिक संघ कार्यालय में संघ की संयुक्त महामंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर दो वाटर टैंकर का उद्धघाटन कर झरिया की जनता को सपुर्द किया। भाजपा नेत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से झरिया की जनता पानी की घोर समस्या से जूझ रही है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना झरिया में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है इसे अभी तक धरातल पर नही उतारा गया। झरिया में कई ऐसे इलाके है जहाँ के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे है। जो भी सरकारी इंतजामात है वो पूरी तरह से फेल हो गया है। बोरागढ़,भालगड़ा, सिंह नगर, बस्ताकोला, भगतडीह, लोदना, जयरामपुर समेत कई जगहों में रहने वाले लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि उनके क्षेत्रों पानी के टैंकर जल्दी आते नही है और जो आते है उनपर दबंग व रसूकदार लोगों का कब्जा रहता है। ऐसे लोगों को टैंकर भर कर पानी मिल जाता है लेकिन अनदिनों को छोड़ दिया जाए पूजा पर्व में भी हमलोगों को पानी के लिए सड़कों पर उतर प्रदर्शन करना पड़ता है। ऐसी कई बातों का समाधान के लिए यह छोटा सा प्रयास हमारे द्वारा किया गया। आज यह वाटर टैंकर का उद्धघाटन कर झरिया की जनता को समर्पित किया गया है। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव संतोष सिंह अरुण साव संतोष शर्मा अभिषेक पांडे राजाराम पासवान महंत पांडे अखिलेश सिंह छोटू सिंह दिलीप भारती राज किशोर जैना सेलो पासवान रंजीत रवानी मनोज गोप रघु राम राजेश पासवान टुन्ना सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts
JHARIA | एसबीआई ब्रांच में घुसा साप, बैंक कर्मियों में मचा हड़कंप
JHARIA | धर्मशाला रोड स्थित झरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में सोमवार को सांप घुसने की सूचना पर…
JHARIA : सुदामडीह के खुदीराम बोस ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच, जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने बतौर विशिष्ट अतिथि खिलाड़ियों का लिया परिचय
JHARIA : गुरूवार 16 नवंबर को सुदामडीह स्थित खुदीराम बोस ग्राउंड में स्टार क्लब के द्वारा चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट…
JHARIA | DAV बनियाहीर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित मोहित कुमार बंसल को किया गया सम्मानित
JHARIA | DAV बनियाहीर के प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य एस मोदक के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित विद्यालय…