झरिया : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के प्रांगण में दिव्यंजनो हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सीजीएम पर्सनल संजय तिवारी, एमडी मो अदनान, जीएम सीएसआर एस एस सिंह,उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलन कर किया । मंच संचालन फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद ने किया। यह दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण शिविर को अनुप कुमार एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कोलियरी & सीसीसीओ के नेतृत्व से चलाया गया । शिविर में सेल चासनाला के सौजन्य से 15 मोटाराइज़्ड ट्राईसाईकल, 4 व्हीलचेयर, 4 ट्राईसाईकल, एल्बो क्रुच, 8 हियरिंग एड, 1 सीपी चेयर का निःशुल्क वितरण किया । धनबाद में भी सहायक सामग्री का वितरण किया गया। अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने कहा कि यदि हौसला हो तो दिव्यांगता अभिशाप नही हो सकता । हम सभी लोग मिलकर एक स्वस्थ एवं सशक्त समाज का निर्माण की परिकल्पना करते हैं । सभी दिव्यांगजनों से अपील है कि आप स्वरोजगार में इन संसाधनों का उपयोग करें । सेल चासनाला के सीजीएम पर्सनल संजय तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ बनाने हेतु सेल की प्रतिबद्धता में यह सहायक उपकरण एक मील का पत्थर साबित होगा । यह मोटाराइज़्ड ट्राई साईकिल दिव्यांगजनों को को और सशक्त बनाएगा । इस कार्यक्रम ने न केवल बहुत आवश्यक समर्थन प्रदान किया बल्कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और क्षमताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया। एमडी मो अदनान ने कहा कि – सेल कोलियरीज ने समाज के सभी वर्गों के लिए सामान रूप से सहयोग पर जोर दिया। सेल ने विकलांग व्यक्तियों के जीवन पर सहायक उपकरणों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिससे वे चुनौतियों से उबरने और जीवन के विभिन्न पहलुओं में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम हुए। सेल कोलियरीज इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों, संगठनों और हितधारकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है। इस पहल को वास्तविकता बनाने में उनका समर्थन और सहयोग महत्वपूर्ण था। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सीजीएम पर्सनल संजय तिवारी, एमडी मो अदनान, जीएम सीएसआर संजीव शरण सिंह,उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया, पंकज कुमार, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, डिपेंटी गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
JHARIA | झरिया टाटा डिविजन के मुख्य प्रबंधक (प्रशासन) से मिले झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी, रमजानपुर की समस्याओं से कराया अवगत
JHARIA | झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने झरिया टाटा डिविजन के मुख्य प्रबंधक…
JHARIA | गुलगुल्ला बाबा के दरबार में हुई चादरपोशी, मनाया गया उर्स मुबारक
DHANBAD | झरिया के उपर कुली, बालू बैंकर में सूफी मुजफ्फर आलम उर्फ गुल गुल्ला बाबा का सालाना उर्स मनाया…
कोयलांचल में टीम इंडिया के जीत का अनोखा जश्न || पौधा लगाकर जीत को बनाया यादगार
झरिया। पूरा देश भरतीय क्रिकेट टीम के टी-20 में विश्व विजेता बनने पर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है।…