JHARIA | धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देशानुसार कई थानेदार को किया तबादला, जंहा अलकडीहा, भौंरा व रामकनाली ओपी प्रभारी को बदल दिया है। पांच सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है। सिंदरी अनुमण्डल अंतर्गत दो ओपी जिसमे अलकडीहा और भौरा ओपी शामिल हैं वहीं तीसरा रामकनाली ओपी में नये प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है। सब इंस्पेक्टर आशीष यादव को अलकडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया है। भौंरा ओपी प्रभारी जीतेंद्र कुमार अब रामकनाली ओपी प्रभारी होंगे। महिला सब इंस्पेक्टर कंचन कुमारी को भौंरा ओपी प्रभारी बनाया गया है।अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार को हटा दिया गया है। राम कनाली ओपी प्रभारी रहे बीके चेतन को एचआरएमएस का प्रभारी बनाया गया है। देखते है आगे क्या होता हैं चैलेंजिंग भरा टास्क रहेगा नए प्रभारियों हेतु अवैध कोयला कारोबार, दामोदर नदी से अवैध बालू खनन, भंडारण पर रोक,लॉटरी विक्रेता पर अंकुश लगाने,जुवा अड्डा संचालन पर पाबंदी, अवैध महुआ शराब बिक्री पर रोक,बीसीसीएल के बंद खदानों और क्षेत्र में सक्रीय लोहा तस्करों पर लगाम लगाने में सफल होते हैं या नहीं नए थाना प्रभारी।
Related Posts
JHARIA | दिवंगत पेपर एजेंट का एकलौता पुत्र ने की आत्महत्या, शराब की बुरी लत से परेशान पत्नी भी रहती थी अलग
JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सीएफआरआई कालोनी में दुर्गा मंदिर के समीप निवासी पेपर एजेंट स्व शिवकुमार घोष…
Protest Against Pollution : वायु प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह के समर्थन में 700 लोगों ने की हस्ताक्षर
इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के विषय मे आमलोगों से राय ली गई । लोगो ने कहा कि इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की जरूरत है । इस सत्याग्रह आंदोलन में पूरी झरिया के लोग आपके साथ है ।
JHARIA | झरिया के छड़-सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन की पुत्री मेहविश सिमरा नीट पासकर किया क्षेत्र का नाम राैशन
JHARIA | झरिया नीचे कुल्ही निवासी छड़ सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन उर्फ मंटू की पुत्री मेहविश सिमरा ने यूजी…