Ad
VK Tutorials

Jharkhand Assembly Election 2024 | बाघमारा से भय के माहौल को जड़ से समाप्त करेगी कांग्रेस पार्टी:रोहित यादव

Jharkhand Assembly Election 2024 | आज बाघमारा के रथटांड में बाघमारा प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के नेता रोहित यादव उपस्थित हुए। रोहित यादव के कांग्रेस में शामिल होते ही स्वागतों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में बाघमारा प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश ठाकुर, राजू प्रमाणिक, मिसरी लाल चौहान ,महेश पांडे (शास्त्री), संजय शर्मा, गुड्डू सिंह, राजेश साव, अशोक रवानी, कौशर आलम, स्टार अंसारी, मनोज कुमार, लालू मुखर्जी, गुड्डू रवानी, दुर्गा रवानी ने रथटांड में स्वागत समारोह का आयोजन कर श्री रोहित यादव का भारी बारिश के बावजूद भव्य स्वागत किया। स्थानीय ग्रामीण कार्यक्रम के अंत तक बारिश में भी रुके रहे ।
रोहित यादव ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपकी इस बारिश में भी रुके रहना बता रहा है की बाघमारा की जनता परिवर्तन चाहती है । कांग्रेस पार्टी बाघमारा से भय के माहौल को खत्म करने का काम करेगी।