Jharkhand Assembly Election | ‘अब जाग जाओ-बाघमारा बचाओ’ अभियान-चौथ दिन जारी: वार्ड नंबर-1 अंतर्गत कतरास बाजार, तिलाटांड, भगत सिंह चौक, गांधी चौक का किया गया भ्रमण, जोरदार स्वागत

Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election | बाहर गए युवाओं की करेंगे घर वापसी, बाघमारा में सृजन करेंगे रोजगार:सूरज महतो

कतरास (बाघमारा): जनशक्त‍ि दल का ‘अब जाग जाओ-बाघमारा बचाओ’ अभियान संगठन के अध्‍यक्ष सह विधायक प्रत्याशी सूरज महतो के नेतृत्व में जारी है। रविवार 6 अक्टूबर को अभियान के चौथे दिन श्री महतो का कारवां वार्ड नंबर-1 अंतर्गत कतरास बाजार के राजबाड़ी रोड स्थ‍ित झींझी पहाड़ी पुल के पास से निकाली गई, जो गांधी चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, तिलाटांड, टंडा बस्ती भगत सिंह चौक, कतरास बाजार समेत अन्य स्थलों के मोहल्लों का दौरा किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

 इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा में सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे। ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गई जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश देखी गई। जनसंपर्क के दौर श्री महतो ने भगत सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण कर सलामी दी। मौके पर आयोज‍ित नुक्कड़ सभा को संबोधि‍त करते हुए विधायक प्रत्यशी श्री महतो ने कहा कि ‍बाघमारा में सरेआम अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। पूर्व के जनप्रतिनिधयों ने केवल तमाशबिन बना हुआ रहा है। कोयले की काली खेल में खुलेआम दर्जनों हत्‍याएं होती रही।

श्री महतो ने कहा कि  बाघमारा में लूट-खसोट मचा हुआ है। नौजवानों व यहां की बहु-बेटियों को रोजगार के अभाव में पलायन होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। श्री महतो ने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए यहां के युवाओं को जगना होगा। इसबार नहीं जगे तो बाघमारा को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है। श्री महतो ने कहा कि पिछले दो सालों से जनशक्त‍ि दल के बैनर तले बाघमारा की जनता को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्‍यम से जगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसबार हरहाल में बाघमारा को बचाया जाएगा।

श्री महतो ने कहा कि उनकी जीत हुई तो पलायन कर बाहर गए युवाओं की घर वापसी की जाएगी। उन्हें बाघमारा में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। आह्वान करते हुए श्री महतो ने कहा कि बेहतर भवि‍ष्‍य के लिए बाघमारा के लोगों को जनशक्त‍ि दल के साथ जुड़कर परिवर्तन को धार देने की जरूरत है। श्री महतो ने कहा कि अभी तक संगठन में करीब बीस हजार लोग जुड़ चुके हैं। ये लोग बाघमारा में परिवर्तन के लिए हमारे साथ आए हैं। आज आप लोगों के समक्ष इस बात की घोषणा करता हूं कि इतने लोगों की आस्था और विश्‍वास को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दुंगा।

श्री महतो ने कहा कि आप लोगों को पता ही होगा कि अभियान शुरू होने से ठीक पहले मेरे उपर जानलेवा हमला किया गया। अराजक तत्वों को कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि मेरी जान क्यों न चली जाए, लेकिन अवाम के लिए हक व अधिकार की शुरू की गई यह लड़ाई अब किसी भी कीमत पर रूकने वाली नहीं है।

पैदल मार्च में जगह-जगह विधायक प्रत्याशी श्री महतो का स्वागत किया गया। अभियान में श्री महतो की धर्मपत्नी श्रीमती गुडि़या देवी समेत दर्जनों महिलाएं एवं सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूरे दौरे में सूरज महतो जिंदाबाद, गरीबों का विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो के नारे लगते रहे।

दर्जनों ने ली जनशक्त‍ि दल की सदस्यता, लोगों के भरोसे को टूटने नहीं देंगे:सूरज महतो

कतरास (बाघमारा): जत्थे के रूप में प्रधान कार्यालय कांको पहुंच लोगों का जनशक्त‍ि दल में शामिल होने का सिलसिला जारी है। रविवार 6 अक्तूबर को कांको स्थि‍त जनशक्त‍ि दल के प्रधान कार्यालय में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विभि‍न्न इलाकों से आए दर्जनों लोगों ने सु्प्रीमो सूरज महतो पर आस्था व्यक्त करते हुए संगठन की सदस्ता ग्रहण की।

संगठन के सुप्रीमो सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया। मौके पर श्री महतो ने कहा कि उन्हें पूरे बाघमारा से भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। यही विश्‍वास और सहयोग बनी रहे, ऐसी मेरी उम्मीद है। श्री महतो ने कहा कि सभी का भरोसा और विश्‍वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि इसबार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन आकर रहेगा। श्री महतो ने कहा कि युवा बेरोजगारों को बाघमारा में ही काम मुहैया कराया जाएगा।