Jharkhand Assembly Election | ग्रामीणों ने मंदिर में हाथ उठाकर दृढ़ संकल्प लिया कि इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से आपको विधानसभा भेजने का काम करेंगे
Jharkhand Assembly Election | मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान
कतरास: रविवार 6 अक्टूबर नवरात्रि के शुभ अवसर पर धनबाद के सांसद प्रतिनिधि सह बाघमारा के भावी विधायक शत्रुघ्न महतो मालकेरा मेन रोड छाताबाद 5 नंबर स्थित श्री श्री संकट हरण बजरंगबली मंदिर के शेड स्थिति काफी जर्जर स्थिति में थी। इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा शरद दा को दी गई थी।
इस समय इस सेट की घोषणा हो चुकी थी। लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण आचार संहिता लग गया था। जिसके कारण इस शेड का शिलान्यास उस समय नहीं हो पाया था। पर आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस शेड का शिलान्यास विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर शरद दा ने एवं शिलान्यास के बाद भावी विधायक श्री शरद दा ने अपने वक्तव्य में बोले कि जो भी बचे हुए कार्य इस क्षेत्र में है चुनाव के बाद उसे अवश्य पूरा करेंगे और इस मंदिर को भव्य रूप का आकार देंगे एवं चुनावी मौसम में रूप बदल बदल कर आपस में युवाओं को लड़ाने का काम जिस तरह बहरूपिया लोग कर रहे हैं।
उसे सावधान रहने का लोगों से अपील किया एवं उनके इन सभी बातों को ग्रामीणों ने मंदिर में हाथ उठाकर दृढ़ संकल्प लिया कि इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से आपको विधानसभा भेजने का काम करेंगे। जिस तरह आपने हम लोगों के लिए इस मंदिर का शेड निर्माण का शिलान्यास किये इसके लिए हम सभी ग्रामीण आपके लिए सदा आभारी रहेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन डब्लू हांडी ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान, भाजपा नेता मुकेश झा, आनंद यादव, राजेंद्र दास, जितेंद्र शर्मा, राजेश भुईयां, अमित दास, बंटी नोनिया, रोशन चौहान, संजय ठाकुर, विनोद साहु, सुजीत गुप्ता, राजेश केसरी, शंकर हाड़ी, मोहन हाड़ी, छोटू यादव, गोपाल दास, महेंद्र रजक, बिक्रम ठाकुर, रवि हाड़ी, बजरंगी हाड़ी, राजेंद्र दास, अमित दास, शिवा दास, ओम हाड़ी, वरूण हाड़ी, उतम हाड़ी, सुनिल दास, गुटन दास, सुमित हाड़ी, रेशम हाड़ी रौशन चौहान, सुग्रीव चौहान आदि उपस्थित थे।