Jharkhand Assembly Election || निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि वह देवघर के एसपी के लिए जल्द ही तीन नामों का पैनल प्रस्तुत करे, अन्यथा आयोग कार्रवाई करेगा। आयोग ने अजित पीटर डुंगडुंग के देवघर एसपी के पद पर बने रहने पर गंभीर आपत्ति जताई है। डुंगडुंग को हटाने के आदेश के बाद गृह विभाग ने आयोग को पत्र लिखा है।
पत्र में गृह विभाग ने आयोग से पूछा है कि डुंगडुंग को एसपी के पद से हटाने का कारण क्या है। इसे देखते हुए आयोग ने राज्य सरकार को तुरंत तीन नामों का पैनल भेजने का निर्देश दिया है। डुंगडुंग पर लोकसभा चुनाव के दौरान विशेष दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद आयोग के निर्देश पर उन्हें हटाया गया था।
विधानसभा चुनाव के कार्य से जुड़े रहने के कारण भी आयोग ने उन्हें हटाने का आदेश दिया था। इस बीच, गिरिडीह में मंडल मुर्मू को डिटेन करने के मामले में भी आयोग ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। पहले ही आयोग ने गिरिडीह पुलिस द्वारा मंडल मुर्मू को डिटेन करने को गंभीरता से लिया था। मुर्मू की तलाशी में कोई अवैध सामग्री न मिलने के बावजूद डुमरी पुलिस द्वारा उन्हें रोकना आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।
अजित को हटाने के निर्देश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। मुख्यमंत्री और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी और मुख्यमंत्री ने राज्य में आदिवासी और दलित अधिकारियों के प्रति परेशान करने का आरोप लगाया था।