Jharkhand Election || केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने कतरास के मालकेरा बीटीएम हाई स्कूल में चुनावी सभा को किया संबोधित, शत्रुघ्‍न महतो पक्ष के पक्ष मतदान की अपील

Jharkhand Election

Jharkhand Election

Jharkhand Election || इंदिरा जी भी आ जाए तो कश्‍मीर से धारा 370 नहीं हटेगा:अमित शाह

Jharkhand Election || बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने मालकेरा बीटीएम हाई स्कूल में चुनावी सभा में राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने व डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया. कहा कि राहुल बाबा की पार्टी कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव ला रही है. हम राहुल बाबा को कह देना चाहते है कि अगर इंदिरा जी भी आ जाये, तो धारा 370 नहीं हटेगा.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कहा कि झारखंड के लोगो ने ईडी की रेड से कांग्रेस सांसद के घर से पैसों का खजाना देख लिया. यह पैसा जनता की है. भाजपा की सरकार आने पर एक एक पायी झारखंड की तिजौरी में जमा करेंगे. यूसीसी लागू कर यहां के घुसपैठियों को बंग्लादेश भेजेंगे.

राम मंदिर मामले में कांग्रेस वर्षों तक मामले को लटकाये रखा. पीएम मोदी ने साढ़े पांच सौ वर्षों में टेंट में बैठे रामलला को भव्य मंदिर में बसाया. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जो प्रभु श्री राम का नहीं हुआ. वह देश का क्या होगा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अपने बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को विजयी बनाने की अपील की.