Jharkhand Election || निचितपुर-1 पंचायत, एकड़ा झारखंड मोड़, एकड़ा हरिजन बस्ती, महेशपुर न्यू कालोनी व भूरंगिया  में चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन

Jharkhand Election
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Jharkhand Election || बाघमारा को लूटने चुनावी मैदान में आ गए ‘तीन ठग’, सोंच-समझ करना है मतदान:सूरज महतो

Jharkhand Election || गुरूवार, 14 नवंबर को समाजवादी पार्टी के बैनर तले बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निचितपुर-1 पंचायत, एकड़ा झारखंड मोड़, एकड़ा हरिजन बस्ती, महेशपुर न्यू कालोनी व भूरंगिया  में एक चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

सभा में मुख्‍य रूप से पार्टी प्रत्याशी सूरज महतो उपस्थ‍ित होकर ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम बहुत निर्णायक दौर से गुजर रहे हैं। आज बाघमारा विचारों की लड़ाई के अद्भूत दौर से गुजर रहा है। पूरा चुनाव सच और झूठ की लड़ाई में बदल गया है। दो ठग जनप्रतिनिधि‍यों के बीच में एक नया चहरा मैदान में आ गया है। ये तीनों मिलकर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र को लूटना चाह रहे हैं। इन तीनों की नजर कोयला पर है। इनके यहां के अवाम की समस्याओं के निराकरण से कोई लेना देना नहीं है। ये तीनों कोयले की चोरी के खेल में बराबर के हिस्सेदार हैं।

सपा प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि बाघमारा का भू-संपदा यहां के अवाम की है। इसे बचाने के लिए नौजवानों, बुजुर्ग, महिलाओं को कमर कसकर बाहर निकलना चाहिाए। श्री महतों ने कहा कि हम बाघमारा के भू-संपदा को इन तीनों लुटेरों से बचाना चाहते हैं। यहां के नौजवानों को इन खनिज संपदाओं पर उनका अधिकार दिलाना चाहते हैं। यहां का खनिज संपदा बचेगा तभी नौजवानों को स्थाई रोजगार मिल पाएगा। इन खनिज संपदा को बचाते हुए 40 हजार युवाओं को रोजगार दिलाना चाहते हैं। श्री महतो ने कहा कि फिलहाल हमारे कोयले पर मुठीभर लोगों का वर्चस्व है। इस खत्म कर इस पर यहां के युवाओं का शाषण चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाघमारा किसी की जागीर नहीं है।

बाघमारा यहां के युवाओं का है। युवाओं के हक व अधिकार को कोई दबाना चाहेगा तो इसे सूरज महतो किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं कर सकता है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि झंडा, पैसा, ताकत तो कोई चालबाजी से पूरे बाघमारा को घेरा लिय है। इस तिल‍िस्म को तोड़ना जरूरी है। इसे समाप्त कर ही नौजवानों का कल्याण हो सकता है। इस लिए यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं बल्क‍ि बाघमारा के एक-एक नौजवानों की लड़ाई बन गई है। मैं यहां के नौजवानों की आवाज उठा रहा हूं। इस चुनाव में मेरे हारने का मतलब यहां के नौजवानों के आवाज का दब जाना है।

चुनाव केवल मैं नहीं यहां के एक एक नौजवान हारेगा। इस लिए समय रहते हुए जाग जाईए। वोटिंग के केवल सात दिन बचे हैं। इसलिए बाघमारा के अभिभावकों से माताओं, बहनों से हांथ जोड़कर गुजारिश है कि 20 नंवबर को किसी के बहकावे में ना आते हुए क्रमांक संख्‍या 7 साइकिल छाप पर बटन दबाते हुए नौजवानों के हांथों को मजबूत करना है। श्री महतो ने कहा कि 23 तारीख को अगर जीत का सहरा उनके सिर बंधा तो 24 तारीख से आपके यहां विकास का काम शुरू हो जाएगा।