Jharkhand Election Update : एमसीसी उल्लंघन के चार मामले आए सामने:एसएसपी
Jharkhand Election Update : धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा सभा में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। संध्या 5:00 बजे तक जिले में 63.39% मतदान दर्ज किया गया। जबकि अभी कई बूथों में मतदान जारी है। जिस कारण मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उपरोक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने मतदान संपन्न होने के बाद संध्या 5.30 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया से कही।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त वातावरण में और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की थी। सभी विधानसभा में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान, क्विक रिस्पांस टीम तैनात किए गए थे।
वहीं सभी 2372 मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जा रही थी। जिसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जा रही थी। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में 11186 मतदान कर्मी, धनबाद पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा बल, मतदाता, मीडिया सहित इस कार्य में लगे तमाम लोगों का भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को मिला।
उन्होंने सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर कृषि बाजार स्थित स्ट्रांग रूम आना है। इसके लिए भी जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बृहस्पतिवार को सभी प्रेक्षकों द्वारा स्क्रुटनी की जाएगी। 23 नवंबर 2024 को कृषि बाजार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, पोस्टल बैलट तथा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरके से संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि कतरास, मधुबन, सोनारडीह एवं बरोरा में एमसीसी उल्लंघन की कुछ शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि 23 नवंबर को कृषि बाजार में वोटों की गिनती की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक प्लान में कुछ परिवर्तन किया जाएगा। इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से लोगों को दी जाएगी।