
RANCHI | झारखंड में मानसून आने के बाद भी जितनी वर्षा अबतक होनी थी, उतनी हो नहीं सकी। हालांकि जिन जगहों पर वर्षा के कारण जलजमाव हुए हैं, वहां मच्छरों का प्रकोप अधिक हो गया है। ये मच्छर मलेरिया व डेंगू फैला रहे हैं। मच्छर के काटने पर लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में पहुंचने के बाद डॉक्टर लक्षण के आधार पर मलेरिया व डेंगू के संदिग्ध मरीज मानते हुए जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। जांच कराने पर डेंगू की तो नहीं, मलेरिया की पुष्टि हो रही है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में 21 मलेरिया संक्रमित इलाजरत हैं। इनमें से ज्यादातर ओरमांझी, सोनाहातू, सिल्ली, चान्हो से इलाज के लिए रिम्स आए हैं।