झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा की दौड़ में अबतक 12 अभ्यर्थियों की मौत | शारीरिक परीक्षा स्थगित

रांची: झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 22 अगस्त से चल रही है। 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के दौरान अबतक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। पलामू में सबसे ज्यादा 5 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। अधिकांश की उम्र 25 वर्ष से कम है। तीन अभ्यर्थियों का पोस्टमार्टम रिम्स में हुआ। इसमें खुलासा हुआ कि अभ्यर्थियों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। रिपोर्ट के अनुसार दौड़ के दौरान अचानक अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर (बीपी) बढ़ रहा है और वे हार्ट अटैक के शिकार हो रहे है। हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण गर्मी और 10 किलोमीटर की लंबी और थकाऊ दौड़ है। इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुखद और मर्माहत करने वाली है। उन्होंने भर्ती परीक्षा तीन दिनों के लिए स्थगित करने का आदेश दिया। इसके बाद 3, 4 और 5 सितंबर काे हाेने वाली शारीरिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp