👉 Baghmara MLA Shatrughan Mahto ने की शिरकत, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को बताया प्रेरणास्रोत

Kataras News: कतरास क्षेत्र में शिक्षक समाज द्वारा 7 जनवरी 2026 (बुधवार) को एक भावनात्मक और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोर्ड बालक मध्य विद्यालय, पंचगढ़ी, कतरास में आयोजित इस नववर्ष मिलन समारोह सह सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की बड़ी सहभागिता देखने को मिली। यह अवसर जहां शिक्षक विनय रंजन तिवारी की विदाई का साक्षी बना, वहीं उनके नए जीवन अध्याय की शुरुआत की खुशी भी सभी के चेहरों पर झलकती रही।

🎖️ मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा ने सेवानिवृत्त शिक्षक विनय रंजन तिवारी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में शिक्षा का अलख जगाया।विधायक ने कहा कि “विनय रंजन तिवारी ने बच्चों को न सिर्फ किताबी ज्ञान दिया, बल्कि उन्हें संस्कार और अनुशासन भी सिखाया। उन्होंने शिक्षक की मर्यादा का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया और हर जगह अपनी अमिट छाप छोड़ी।”इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न महतो ने शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर तिवारी सर को सम्मानित किया।

👥 विशिष्ट अतिथि और सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में बाघमारा के क्षेत्र शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिससे शिक्षक समाज गौरवान्वित महसूस किया।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पिकनिक का भी आयोजन किया गया, जिसने माहौल को और अधिक आत्मीय बना दिया। सभी आगंतुक अतिथियों को बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

🏫 शिक्षक संगठनों और गणमान्य लोगों की रही सहभागिता

इस सम्मान समारोह में कई प्रमुख शिक्षक नेता और समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव राममूर्ति जीझारोटेप के राज्य महासचिव उज्जवल तिवारीवार्ड संख्या 3 के पार्षद विनायक गुप्ताधनबाद AJPTA महासचिव सियाराम सिंहबोकारो जिला महासचिव राजेश सिन्हापूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महावीर पासवानपूर्व जिला महासचिव नंद किशोर सिंहसहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं और गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

🌸 शिक्षक समाज ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक विनय रंजन तिवारी को बुके भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। यह समारोह शिक्षक समाज की एकजुटता और सम्मान की परंपरा का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

👥 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य लोग

इस गरिमामय नववर्ष मिलन सह सम्मान समारोह में शिक्षा, समाज और जनप्रतिनिधित्व से जुड़े कई सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव श्री राममूर्ति जी, झारोटेप के राज्य महासचिव श्री उज्जवल तिवारी, वार्ड संख्या–3 के पार्षद श्री विनायक गुप्ता, धनबाद AJPTA के महासचिव श्री सियाराम सिंह, AJPTA बोकारो जिला महासचिव श्री राजेश सिन्हा, पूर्व कतरास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री महावीर पासवान, पूर्व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी श्री कृष्ण तिवारी, पूर्व जिला महासचिव श्री नंद किशोर सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री राजकुमार ठाकुर, श्री चंडी चरण दास, श्री अमिताभ पांडेय, श्री मो. अरशद, पारा शिक्षक संघ के श्री चंदन मोदक, श्रीमती राखी कुमारी, श्रीमती रेखा कुमारी, श्रीमती चंदा भारती, श्रीमती सारिका चरक, श्रीमती पूजा कुमारी, श्रीमती मनीषा ताती, श्री जावेद इकबाल सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त शिक्षक विनय रंजन तिवारी को बुके भेंट कर सम्मानित किया और उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
