KATRAS | धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर दो अंतर्गत छाताबाड मैन रोड पर अपने कार्यालय में समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आजादी के 77 वीं वर्षगांठ पर झंडोत्तोल करते हुए तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि देश को आजाद करने में भारत के सैकड़ो महापुरुषों ने कुर्बानी दी। इसमें हर जाति धर्म के लोग शामिल हैं। देश की एकता और अखंडता को बचाए रखना भारत के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी है.मौके पर सदर नादिर शाह, अधिवक्ता तैयब अली, जियाउल हक आदि दर्जनों गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.