कतरास : कतरास के समाजसेवी जगजीत सिंह उर्फ जग्गी भाई (70) का शुक्रवार को बस स्टैंड के पीछे अपने आवास में निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीनो से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर पूर्व बियाडा अध्यक्ष अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल ने गहरा दुख प्रकट किया.
KATRAS : जग्गी भाई के निधन की खबर से कतरास मर्माहत
