KATRAS | कूच बिहार पैलेस की तर्ज पर कतरास रेलवे इंस्टिट्यूट में बन रहा है दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल.

पंडाल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी,केदारनाथ धाम का रहेगा मनोरम दृश्य.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

KATRAS { DEEPAK GUPTA} |कतरास कोयलांचल में दुर्गापूजा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. कतरास के दुर्गापूजा उत्सव का पुरे कोयलांचल में अलग ही पहचान है. इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर कतरास के प्रमुख पूजा पंडालों में बड़े बजट का पंडाल एवं मेला का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा हैं.रेलवे इंस्टिट्यूट दुर्गापूजा समिति के द्वारा रेलवे मैदान में कुच बिहार का राजमहल ( पैलेस) की तर्ज पर दुर्गापूजा का भव्य पंडाल तैयार हो रहा है. पंडाल को भव्य रूप देने के लिए एक महीना पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. जामताड़ा के तरोनी गाँव के विख्यात कारीगर उत्पल मंडल की देखरेख में यह पंडाल बन रहा है. कमेटी के बिल्लू चटर्जी ने बताया कि पंडाल में मुख्य रूप से बांस, लकड़ी, थर्माकोल, कपड़ा आदि साधारण चीजों का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए 12 मिस्त्री पिछले एक महीना से दिन-रात काम कर रहे हैं.पंडाल निर्माण में लगभग 8 लाख रुपए की कुल लागत आएगी. पंडाल के अंदर का डेकोरेशन दुर्गापुर के कलाकार गौराचन्द्र दे के द्वारा केदारनाथ मन्दिर का आकर्षक दृश्य बनाया जा रहा है. वहीं साज सज्जा, साउंड और लाइटिंग का जिम्मा प्रवीण साउंड को हैं. मूर्ति का निर्माण लकड़का के सुभाष कुंभकार के द्वारा किया जा रहा. संचालक ने बताया कि पूजा में लगभग 10 से 11 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावे भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मौत का कुआं, टोरा टोरा झूला, तारामची मीना बाजार, बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी लगाया जा रहा हैं. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी सभी जगह लगाए जाएंगे. दुर्गा पूजा को लेकर कमेटी का गठन कर दिया गया. जिसमें संरक्षक राजेश प्रसाद पासवान,अध्यक्ष पीएस चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष आलोक नाथ गुप्ता , जायनाथ महतो व मोहम्मद हैदर अली खान,सचिव विजय महाजन, कार्यकारिणी सचिव बिल्लू चटर्जी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सहायक सचिव अनिल कुमार सोनी व संतोष कुमार राय के अलावे श्याम किशोर कल्लू,संतोष राजभर,संतोष प्रभाकर, सत्येंद्र यादव, सहित 50 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. (साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *