KATRAS | गुरुवार को तिलाटांड स्थित दुर्गा मंदिर में बाघमारा प्रखंड के सभी युवाओं द्वारा एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बाघमारा प्रखंड के युवाओं के द्वारा सभी समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विवेक हजारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आज के समय में हमारे क्षेत्र में अनेकों समस्याएं है जिन्हें हम प्रतिदिन देखते है और जिनका निवारण भी किया जा सकता है परंतु युवा एकजुट नहीं है। यदि युवा एकजुट हो जाये तो किसी भी समस्या का समाधान जल्द कर सकते है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगत सिंह चौक के सौंदर्यिकरण कराने का निर्णय हुआ। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनू सिंह, कृष्णा यादव, सोनू हजारी सुमित पासवान, टीपू अंसारी, नमान अंसारी, आर्यन अंसारी सौरभ महतो रोहित यादव व सेकडों युवा उपस्थित थी।
Related Posts
कतरास में मुस्लिम समाज भवन अंजुमन कॉम्प्लेक्स का ढलाई संपन्न
कतरास मस्जिद पट्टी के सदर मो शब्बीर आलम ने बताया कि यह कंपलेक्स भवन में समाज के लोगों को शादी विवाह व अन्य कार्यों में काफी लाभकारी साबित होगा.
KATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे
ग्रामीण अनिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने रास्ता काट रहे पोकलेन मशीन के आगे बैठ गई और मशीन को रोक दिया. जिसके बाद महिला सीआईएसएफ बलों ने बलपूर्वक अनिता देवी एवं अन्य को हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन झांसी की रानी की तरह संघर्ष कर रहे अनीता देवी को सीआईएसएफ के महिला जवान रास्ते से नही हटा सके. अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों को रास्ता काटने नहीं दिया.
कतरास व आसपास के इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मासस ने सौंपा मांगपत्र
कतरास: कतरास व आसपास के इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में अनियमितता बरती जा रही…