KATRAS | गुरुवार को तिलाटांड स्थित दुर्गा मंदिर में बाघमारा प्रखंड के सभी युवाओं द्वारा एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बाघमारा प्रखंड के युवाओं के द्वारा सभी समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विवेक हजारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आज के समय में हमारे क्षेत्र में अनेकों समस्याएं है जिन्हें हम प्रतिदिन देखते है और जिनका निवारण भी किया जा सकता है परंतु युवा एकजुट नहीं है। यदि युवा एकजुट हो जाये तो किसी भी समस्या का समाधान जल्द कर सकते है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगत सिंह चौक के सौंदर्यिकरण कराने का निर्णय हुआ। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनू सिंह, कृष्णा यादव, सोनू हजारी सुमित पासवान, टीपू अंसारी, नमान अंसारी, आर्यन अंसारी सौरभ महतो रोहित यादव व सेकडों युवा उपस्थित थी।
Related Posts
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
र्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
Ramnawami 2024:अखाड़ा दलों ने भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान को पगड़ी बांध किया सम्मानित, अखाड़ा दलों ने भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान को पगड़ी बांध किया सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास: बुधवार 17 अप्रैल रामनवमी के शुभ अवसर…
KATRAS | रामकनाली कोलियरी के यूनियन कार्यालय में ग्रामीणों व विस्थापितों की हुई बैठक, MDO मोडल के बारे दी गई जानकारी,आंदोलन की बनाई गई रणनीति
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | दिनांक 30-07-2023 मजदूर सह झामुमो नेता…