KATRAS | डीएवी महिला महाविद्यालय में 2 नवंबर 2023 को माहुरी वैश्य महिला समिति कतरास के तत्वावधान आयोजित डांडिया को लेकर माहुरी समाज की महिलाएं रिहर्सल कर बहा रही है पसीना. माहुरी वैश्य मंडल कतरासगढ़ के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि माहुरी वैश्य महिला समिति वर्षों से डांडिया का आयोजन करते आ रही है.मौके पर शालिनी सेठ उपाध्यक्ष माहुरी वैश्य मंडल कतरासगढ़शिखा गुप्ता सचिव, माहुरी वैश्य महिला समिति कविता गुप्ता उपाध्यक्ष, माहुरी वैश्य महिला समिति रुचि गुप्ता कोषाध्यक्ष, माहुरी वैश्य महिला समिति की दर्जनों महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित थी.
Related Posts
कतरास वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ की बैठक,एमनेस्टी योजना लागू करने की उठी मांग
पूर्व में भी यह योजना आने पर बकाया राशि की अच्छी वसूली हुई थी एवं व्यवसाई वर्ग को राहत मिली थी। इसी तरह जीएसटी के अंतर्गत लंबित विभिन्न विवरणियों यथा जीएसटीआर 3 बी, 9 ,08 ,10 दाखिल करने में राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना विभाग द्वारा लागू की गई थी, जिसे पुनः लागू करने की मांग की गई।
मोदीडीह: झारखंड पब्लिक एकेडमी में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्षगांठ, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
कतरास: सिजुआ के मोदीडीह स्थित झारखंड पब्लिक एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस…
SARSWATI PUJA 2024: वीके ट्यूटोरियल्स में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन
14 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे से पूज शुरू हुई, जिसमें साढ़े 9 बजे पुष्पांजलि, दस बजे प्रसाद वितरण व शाम को संध्या आरती का आयोजन हुआ। 15 फरवरी को सुबह नौ बजे आरती, दोपहर दो बजे से फ्रेसर पार्टी व रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शाम पांच बजे संध्या आरती हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे हवन, शाम 4 बजे से संध्या आरती एवं शाम साढ़े 4 बजे मूर्ति विसर्जन किया गया।