
KATRAS | कतरास थाना के प्रांगण में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई , जिसमें क्षेत्र के सामाजिक ,राजनीतिक व अखाड़े के लोग मौजूद रहे ,अध्यक्षता कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने किया वही संचालन कतरास के समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने किया पूर्व में छाताबाद में हुई घटना को लेकर शांति समिति के लोगो ने घटना कि निंदा भी किया । साथ ही ए भी शांति समिति के लोगो ने कहां की घटना की पूर्णाहुति नहीं होगा ,इसके लिए शांति समिति के लोग अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे। थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि 13 लाइसेंसी,3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा हैं,10 बजे से पहले अखड़े को समाप्त कर देना है,
पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर मुन्ना सिद्धिकी, प्रभात मिश्रा, हरि अग्रवाल , पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, रामबचन पासवान,एहतराम कुरैशी, देवीदयाल पाण्डेप, मो राजा,मो० इबरार,मो. अफताब सिद्धीकी, सुरेन्द्र गोस्वामी, मो अनवर अली, आलम अंसारी, प्रिंस शर्मा, अशोक प्रसाद लाल, रंधीर ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह अधिवक्ता, उदय वर्मा, कमलेश सिंह, लालू सिंह, मतलूब अहमद, महेश पासवान, जियाहुल हक, आनंदी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।