Katras News || आज धनबाद जिले में एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हाड़ी जाति विकास मंच के विभिन्न पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस सभा में, सर्वसम्मति से डब्लू हरि को धनबाद जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनकी नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
सर्वसम्मति से चयन
इस बैठक में धनबाद जिला के विभिन्न गांवों से आए ग्राम अध्यक्षों और ग्रामीणों ने अपनी सहमति व्यक्त की। यह चयन न केवल संगठन को नई दिशा देगा बल्कि समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।
सम्मान और बधाई का दौर
श्री डब्लू हरि को बधाई देने के लिए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुपलाल हरि, सचिव नगीना हरि, प्रदेश सलाहकार शलैन्द राम, बोकारो जिला अध्यक्ष विजय हाड़ी, रांची जिला अध्यक्ष संजय राम, धनबाद जिला के पूर्व सचिव बंटी हाड़ी, बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन हरि और बेरमो 04 नं. के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय हरि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आगे की राह
इस नियुक्ति के बाद समाज के विकास और संगठन की मजबूती को लेकर श्री डब्लू हरि जी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने और हर व्यक्ति के उत्थान के लिए काम करने का आश्वासन दिया।
श्री डब्लू हरि जी को इस नई जिम्मेदारी के लिए ढेरों शुभकामनाएँ! उनके नेतृत्व में हाड़ी जाति विकास मंच नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही सभी की उम्मीद है।