Katras News: कतरास गौशाला पुल पर जलजमाव से यातायात ठप, वाहन पानी में फंसे

कतरास गौशाला पुल पर जलजमाव से यातायात ठप

कतरास गौशाला पुल पर जलजमाव से यातायात ठप

Katras News: मामूली बारिश में भी बना बाढ़ जैसे हालात, यात्री और वाहन चालक बेहाल, पुल के नीचे भारी जलजमाव, फंसी गाड़ियां

Katras News: धनबाद जिले के कतरास स्थित एनएच-32 पर बना गौशाला पुल रविवार की हल्की बारिश में ही जलजमाव का शिकार हो गया। पुल के नीचे पानी इतना भर गया कि दो और चार पहिया वाहन पानी में फंस गए। कुछ वाहन पानी में तैरते नजर आए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। कई चालकों ने अपनी गाड़ियां वहीं छोड़ दी और पैदल बाहर निकले।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

गाड़ियों की लंबी कतार और भीषण जाम

पानी भरने के कारण पुल पर आवागमन ठप हो गया। जिस लेन में पानी कुछ कम था, वहीं से दोनों तरफ की आवाजाही होने लगी, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्कूली बच्चों की बसें, एंबुलेंस और ऑफिस जाने वाले लोग सभी इस जाम में फंस गए, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

करोड़ों की लागत से बने पुल की निकासी व्यवस्था फेल

स्थानीय लोगों ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बने इस पुल की निर्माण एजेंसी ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की है। मामूली बारिश में भी पुल के नीचे पानी भर जाता है, जिससे यातायात ठप हो जाता है। लोग इसे प्रशासन और निर्माण कंपनी की लापरवाही मानते हैं।

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

कुछ महीने पहले इसी पुल के जलजमाव के कारण झारखंड सरकार के एक मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वाहन के टकराने से कई लोग घायल हुए थे और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थीं। इसके बावजूद अब तक किसी ने स्थायी समाधान की पहल नहीं की है।

नागरिकों ने प्रशासन से की स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल के नीचे जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि बारिश के समय जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। लगातार हो रही परेशानी से लोगों में भारी नाराजगी है और अब वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।