KATRAS | पत्रकार उमेश श्रीवास्तव छाताबाद (कतरास) निवासी की मां लालझरी देवी (उम्र 90) वर्ष का इलाज के दौरान संजीवनी हॉस्पिटल में मंगलवार को अहले सुबह निधन हो गया। निधन का खबर सुनकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा, वार्ड संख्या 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान आदि ने मृतात्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार लिलौरी मंदिर मुक्ति धाम में किया गया। पुत्र उमेश श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी। घाट पर उदय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी, दीप नारायण भट्टाचार्य, महेश पासवान , मो. बाबला, मो. अमान, माधव सिंह, शौकत खान, मो नईम, पीयूष मिश्रा, जिराखन सिंह, अक्षय सिंह, मुन्ना वर्मा, मनोज लाला, पंकज सिन्हा, संटू लाला, प्रवीण लाला, राजू तिवारी, जयदेव पांडेय, साधन तिवारी, भरत शर्मा, छोटू पासवान, परवेज इक़बाल, प्रेस क्लब, कतरास के संरक्षक दिलीप वर्मा, राजकुमार मधु, मो. मुस्तकीम अंसारी, अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडे, महासचिव विनोद रंजक, सचिव अजय तिवारी सोहन विश्वकर्मा, सुधिर सिंह, मो अब्दुल हमीद , कामदेव सिंह , बिनय बर्मा , अशोक कुमार , अजय प्रसाद , प्रहलाद वर्णवाल , कुणाल कुमार , बिशवजीत चटर्जी , उदय निशाद , प्रेम कुमार , सतेन्द्र तिवारी , शशी प्रकाश पांडे , ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष एहसान फैज , रंजीत सिंह , अमर कुमार , रमेश सिंह , हिमाशु कुमार सहित अन्य शामिल थे .
Related Posts
KATRAS | डीएवी उच्च विद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती पर दो दिवसीय ज्ञान ज्योति महोत्सव का आगाज, धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने की कार्यक्रम का उद्घाटन
KATRAS | महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जयंती पर कतरास के डीएवी उच्च विद्यालय में दो दिवसीय ज्ञान ज्योति…
CHHATABAD | कमरुद्दीन पान दुकान के समीप करंट लगने से बछड़े की मौत, 24 घंटे बीतने के बाद नहीं हटा शव
KATRAS | छाताबाद मेन रोड स्थित कमरुद्दीन पान दुकान के समीप सोमवार की दोपहर में करंट की चपेट में आने…
रामकनाली कोलियरी में याद किए गए जालियांवाला बाग कांड, शहीद सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
कतरास। रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय (BCKU) में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान जालियांवाला बाग कांड के शहीद सेनानियों को याद किया…