KATRAS | राशन कार्डधारियों के शिकायतों की जांच करने झिंझिपहाड़ी पहुंचे बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति

KATRAS | झिंझिपहाड़ी ग्राम पंचायत में पीडीएस डीलर फूलचंद तुरी के द्वारा अनाज वितरण करने में अनियमितता बरतने एवं धांधली करने के आरोपों की जांच करने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुनील प्रजापति झिंझिपहाड़ी पंचायत पहुंचे. लगभग घंटाघर की जांच पड़ताल एवं कार्ड धारियों की शिकायतों को सुनने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बाघमारा बीडीओ ने बताया कि 22 जुलाई को झिंझिपहाड़ी ग्राम पंचायत के कई राशन कार्डधारियों ने शिकायत किया था कि उन्हें जनवरी, जून और जुलाई का राशन पीडीएस संचालक फूलचंद तुरी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीडीएस संचालक ने बताया कि उसे जून महीना में मात्र 36 किलो अनाज मिला है इस संबंध में 15 लाभुकों का बयान लिया गया है. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया पीडीएस विक्रेता के द्वारा अनाज वितरण करने में अनियमितता बरते जाने की बात सामने आ रही है. स्टॉक का जांच करने पर 89 क्विंटल चावल मौके पर पाया गया. पीडीएस संचालक के द्वारा बताया गया था कि जून में मात्र 36 किलो एवं जुलाई में 78.20 क्विंटल चावल विभाग द्वारा उसे प्राप्त हुआ था. अर्थात स्टॉक में 10 क्विंटल चावल अधिक पाया गया. बीडीओ सुनील प्रजापति ने बताया कि जांच-पड़ताल की रिपोर्ट और लाभुकों के दर्ज शिकायत को जिला के वरीय पदाधिकारियों को सौंपा जायेगा. वरीय अधिकारियों के द्वारा पीडीएस विक्रेता को एक शो कॉज नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद जिला वरीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्टॉक में रखे अनाज को पंचायत के मुखिया एवं अन्य वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सभी राशन कार्ड धारियों के बीच वितरण करने का आदेश दिया.
जांच के क्रम में कई लाभुक बाघमारा बीडीओ के समक्ष पीडीएस संचालक एवं उसके पुत्र के द्वारा दुर्व्यवहार करने, तानाशाही रवैया अपनाते हुए अनाज नहीं देने, कम अनाज देने, एक बार भी चीनी नहीं देने, सालों से पोस मशीन द्वारा निर्गत बिल नहीं देने का आरोप लगाए. इस पर पीडीएस संचालक फूलचंद तूरी ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ राशन कार्ड धारी शराब के नशे में मारपीट की नियत से आए थे, हालांकि मारपीट नहीं किया. मुखिया प्रेमलता देवी ने बताया कि पीडीएस विक्रेता के द्वारा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही थी. इसके अतिरिक्त लाभुकों ने कई महीनों का अनाज नहीं मिलने का भी शिकायत किया था. इसी को लेकर बाघमारा बीडीओ से शिकायत किया गया था. जिसके आलोक में वह यहां जांच करने के लिए पहुंचे. मौके रामकनाली पुलिस बल भी मौजूद थे.
अब देखने वाली बात होगी कि विभागीय जांच में पीडीएस संचालक के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है अथवा नहीं? या फिर पीडीएस विक्रेता को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. मौके पर मुखिया प्रेमलता देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो, किशोर महतो, अरुण कुम्हार, रिंकी देवी, लक्ष्मीकांत कुम्हार, गीता देवी, आरती देवी, भीकू कुम्हार, वाहिका देवी, बेबी देवी, सीता देवी, कविता देवी, दशरथ कुम्हार, बबलू कुम्हार, अशोक कुम्हार, आनंद कुम्हार, मंजू देवी, पिंकी देवी, भोला रजक, तारा देवी आदि सैकड़ों राशन कार्ड धारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *