कीड़ायुक्त गंदा पानी सप्लाई होने से छाताबाद में हड़कंप, मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं माडा अधिकारी व कर्मचारी, अवैध कनेक्शन के भरमार से उत्पन्न हुई है समस्या, कारवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं माडाकर्मी

मंगलवार 5 मार्च को उस समय छाताबाद में हड़कंप मच गया, जब सप्लाई के पानी में कचरे के साथ साथ कीड़े भी निकलने लगे। स्थानीय निवासियों ने जब इसकी सूचना माडा के अधिकारियों को दी तो उनलोगों ने मामले को गंभीरता से नहीं ली।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

छाताबाद रोज मेडिकल गली वाले इलाके में रहने वाले समाजसेवी मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही नल खुला कीचड़ युक्त पानी आना शुरू हो गया। पानी से काफी बदबू आ रहा था। पानी में कीड़े भी निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा छाताबाद पुल के पास पानी का पाइप फटा होने के कारण हो रहा है। मंगलवार को बारिश के बाद नाली का पानी भी पाइप में प्रवेश करने लगा। ऐसी घटना पहले भी घट चुकी है। मोहम्मद शमीम ने बताया कि पुल के पास तीन चार वर्षो से पाइप फटा हुआ है। इसकी सूचना माडा के अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन वे तीन चार दिन में ठीक कर दिया जायेगा कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण गंदा कीड़ा युक्त पानी सप्लाई होने का पता साफ चल रहा है। चिंता का विषय यह है कि आम दिनों में भी लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं पर उन्हें पता नहीं चल पाता है। मोहम्मद शमीम ने चिंता जताते हुए बताया कि लगातार गंदा व कीड़ा युक्त पानी पीने से कहीं महामारी न फैल जाए। इधर सूत्रों ने बताया कि माडा के कुछ कथित कर्मचारियों द्वारा लगातार अवैध रूप से पानी कनेक्शन बेचा जा रहा है। जगह जगह कनेक्शन के पाइप में होल मारे जाने से भी लीकेज की समस्या उत्पन्न हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *