करमा महाेत्सव | हाड़ी जाति विकास मंच गजलीटाड़ ग्राम शाखा ने आयोजित किया भव्य करमा महोत्सव, अतिथियों के हांथों कलाकारों को किया गया सम्मानित

करमा महाेत्सव | शुक्रवार 13 सितंबर हाड़ी जाति विकास मंच गजलीटाड़ ग्राम शाखा द्वारा भव्य करमा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अंगारपथरा ओ० पी० प्रभारी विशाल कुमार दास विधाता सर शामिल हुए तथा हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला के पूर्व उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी सचिव बंटी हाड़ी वार्ड 5 के समाजसेवी सोनी पासवान इस कार्यक्रम में भौंरा ग्राम शाखा एवं धनबाद पूलिस लाईन ग्राम शाखा से आएं कलाकारों ने करमा गीतों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सभी अतिथिगणों द्वारा कलाकारों को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

गजलीटाड़ ग्राम शाखा से ग्राम अध्यक्ष अजय हाड़ी, उपाध्यक्ष अनिल हाड़ी, संरक्षक जगजीवन हाड़ी, वरिष्ठ सलाहकार सूखलाल हाड़ी, कोषाध्यक्ष कालीचरण हाड़ी, उपकोषाध्यक्ष राजू हाड़ी संगठन मंत्री रवि हाड़ी, सचिव विजय हाड़ी, उपसचिव रूपलाल हाड़ी एवं तमाम गजलीटाड़ ग्राम के माताएं बहनें बच्चे इस कार्यक्रम को शामिल हुए।