धनबाद: बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि वरीय अधिकारी कि गुप्त सुचना पर किशुन महतो उर्फ कारु महतो 30 वर्ष को लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस के साथ पकडा गया, महतो निवासी ग्राम-फुलारीटांड कोलियरी के पास हिरोहोण्डा पैशन बाईक में अवैध हथियार लेकर घुम रहा है एवं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था, सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार थाना स्तर से त्वरित टीम गठित कर छापामारी किया गया, जिसके दौरान फुलारीटांड डेको कम्पनी के पास किशुन महतो उर्फ कारु महतो उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्व० रौशन महतो सा0 न्यु० डुमरा थाना बरोरा जिला धनबाद को कमर मे खोस कर ले जाते हुए लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस के साथ पकडा गया जिसके आधार पर बरोरा थाना काण्ड संख्या 31/2024 दिनांक 28.06.2024 धारा 25(1-B) (a)/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Related Posts
वार्ड नंबर 1 में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम का किया गया शिलान्यास
शिलान्यास नगर उपायुक्त, SDO नगर निगम साहित सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, सूर्यदेव मिश्रा जी प्रदीप गुप्ता जी शिशिर दे की उपस्थिति में किया गया। इधर स्ट्रीट लाइट लगने के काम शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
KATRAS | कायस्थ परिवार यूपीएससी में अपनी भागीदारी निभायें:पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुबोधकांत सहाय
श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल, सिनीडीह के चित्रांश बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया Telegram Group Join Now Instagram Group…
सेलपिकर मजदूर व न्यू मधुबन कोल वॉशरी में नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक टू जीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आज, जयराम लेंगे भाग
कतरासः सेलपिकर मजदूर व न्यू मधुबन कोल वॉशरी में नियोजन सहित कई अन्य मांगों को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक टू जीएम…