मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की मासस केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक : 9 अगस्त को क्रांति दिवस मनाने का लिया गया निर्णय

धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी के एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में सम्पन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने की l बैठक में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थे l बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा मासस केंद्रीय कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस बार 9 अगस्त को क्रांति दिवस निरसा में मनाया जाएगा l जिसमें मार्क्सवादी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भागीदारी ऐतिहासिक हो l बैठक में मुख्य रूप से मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, सुरेश दास, कृष्ण कुमार उर्फ लला, औरधेंदु दत्ता, विनय साव, राजेश सिंह, सुजीत कुमार आदि शामिल थे l

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp