धनबाद: यूथ कॉन्सेप्ट एवम् ग्रीन लाइफ झरिया के मिशन 10000 पौधा के मुहिम में इस्लामिक नए साल के मौके पर आज नव जवान एकता फाउंडेशन संस्था झरिया के मेम्बर ने भी होरलाडीह ईदगाह में पौधा लगाया गया । परिसर में गोल्डमोहार, अमरूद,कटहल आदि के पौधे लगे ।
फाउंडेशन के सदस्यों ने पौधसंरक्षण का संकल्प लिया ।नव जवान एकता फाउंडेशन संस्था के शाहनवाज खान ने कहा कि मोहम्मद साहब के अनुसार पौधा लगाना सदका जारिया है जो आने वाली नस्लों को फायदा पहुंचाया । जावेद इतेखार गद्दी ने कहा की झरिया का प्रदूषण को देखते हुए सभी लोगों को इस मिशन दस हजार पौधारोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । कार्यक्रम में ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद , नौजवान एकता फाउंडेशन के शाहनवाज खान, मो शाहनवाज खान, जावेद गद्दी, सलीम, समीम, सरफराज, सेखू, आमिर, आरिफ, जाकिर, नसीम उद्दीन, मो इमरान, आलमगीर, साजिद आदि ने मिलकर पौधे लगाए ।