मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत शहीद शेख भिखारी कॉलेज परिसर में लगाए गए पौधे

Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत शनिवार को भूतगढ़िया स्थित प्रस्तावित शहीद शेख भिखारी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने परिसर में आम,अमरूद, गोल्डमोहर ,शीशम आदि के पौधे लगाए । सब ने मिलकर पौधा एवम् पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में मानक के विरुद्ध खनन के मलवे गिरा कर पहाड़ों का शहर बना दिया गया है । अब हम सब की जिम्मेवारी है की इसे जंगल में तब्दील कर दिया जाए । ताकि हमें वायु प्रदूषण से राहत मिल सके । इस बरसात में हमे झरिया में दस हजार पौधारोपण करना है । यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि हम लोगो की संस्था पौधारोपण अभियान में किसी सरकारी या गैर सरकारी फंड का उपयोग नहीं कर रही है । यह आपसी सहयोग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है । पर्यवरण संरक्षण जरूरी है । अब सरकार के भरोसे रहना ठीक नही । शहीद शेख भिखारी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल मो अखलाक ने कहा कि महाविद्यालय परिसर को हराभरा बनाना है ताकि प्राकृतिक वातावरण में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । उन्होंने कहा कि मिशन दस हजार पौधारोपण अभियान में समाज को बढ़ चढ़ हिस्सा लेना चाहिए । पौधारोपण अभियान में रिवरडेल स्कूल के संस्थापक मोहम्मद अखलाक अहमद, ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, प्रियंका सिंह, ललन शर्मा, कशफा अंजुम, सोनी सिंह, अर्चना सिंह, के साथ विद्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित थे।