National News || मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार देर रात हुए एक भीषण विस्फोट के बाद हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। हादसे के घंटों बाद भी मलबे में फंसी दो महिलाओं को निकालने के प्रयास जारी हैं। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीमें पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, वहीं बिजली के खंभों और तारों को भी हटाया जा रहा है।
हादसे का दर्दनाक मंजर
विस्फोट मुरैना के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के चार और मकान ढह गए। इस हादसे में दो महिलाओं, विद्या राठौर (50) और पूजा राठौर की मौत हो गई। दोनों के शव मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
मलबे में अब भी फंसी हैं मां-बेटी
मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार वैजयंती कुशवाहा और उनकी बेटी विमला कुशवाहा मलबे में दब गईं हैं। प्रशासन उनकी तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। विस्फोट के कारण पड़ोसी राकेश राठौर का मकान भी पूरी तरह ढह गया।
पटाखों में विस्फोट की आशंका
मलबे से एलपीजी के दो सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ होगा। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने की बात कही है। मौके पर पहुंचे एसपी ने कहा कि जांच जारी है और ठोस तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं।