DHANBAD | निरसा।बीती रात चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर ओवरब्रिज पर चिरकुंडा से बराकर की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार एवं बराकर से चिरकुंडा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे मोटरसाइकिल चालक एगरकुण्ड प्रखण्ड गोपालपुर पंचायत निवासी अनीश कुमार सिंह (21) वर्षीय की मौत हो गई। घटना इतना जोरदार था कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पहुंचे। देखा कि कार चालक लेकर कार भाग रहा सभी ने पीछा कर बंगाल बॉर्डर के समीप से उसे पकड़ा। इस दौरान बंगाल पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी हुई। बाद में चिरकुंडा पुलिस के क्षस्तक्षेप के बाद पुलिस कार एवं उसमें सवार सभी पांचों युवकों को पकड़कर थाने ले आयी। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उठाकर स्थानीय नर्सिंग ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक अनीश के पिता अजय सिंह ने बताया कि उन्हें उनके पुत्र ने ही सूचित किया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है जल्दीआइये पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गयी है। वह अपनी बड़ी बहन जो कि बराकर में रहती है उससे मिलकर घर वापस लौट रहा था। अजय सिंह, मृतक के पिता वह घर का एकमात्र कमाऊ लड़का था। मैं हमेशा बीमार रहता हूँ जिसके कारण कही काम करने नही जाता पाता हूँ। मेरी दो पुत्री है जिसमे से एक कि शादी हो गई है एक बाकी है। इधर घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो के बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी भी थाना पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि घटना बीती रात की है बाबजूद पुलिस अभी तक कोई ठोस कारवाई नही की ना कोई वरीय अधिकारी इनलोगों की सुध लेने तक पहुंचे है। यह काफी निंदनीय है। ये लोग सरकार को बदनाम करने पर पड़े है। यह बर्दास्त नही किया जा सकता। इस पर तत्काल कारवाई करे चिरकुंडा पुलिस अन्यथा झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने स्तर से इसकी कारवाई करेगी। इस बीच जिप सदस्य एवं पुलिस के बीच थोड़ी गहमा-गहमी भी हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
Related Posts
जागरूकता रथ | ‘छोटा परिवार, सुखी परिवार’ के संदेश लेकर निकला जागरूकता रथ, प्रमुख व चिकित्सा प्रभारी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
निकाला गया जागरूकता रथ | बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर गुरुवार को निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रथ…
NIRSA | कलियासोल पंचायत सचिवालय में आजसू पार्टी प्रखण्ड कमिटी की हुई बैठक
NIRSA | निरसा विधानसभा अंतर्गत कलियासोल पंचायत सचिवालय में आजसू पार्टी प्रखण्ड कमिटी का बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू मंडल के…
DHANBAD | चिरकुंडा में 2 मसाला दुकानों पर छापा, मिलावट का भंडाफोड़
NIRSA | चिरकुंडा पुलिस ने 16 जून को सोनारडंगाल स्थित दो मसाला दुकानों अग्रवाल फूड प्रोडक्ट व राधेश्याम ट्रेडिंग कंपनी…