पानी मिलने से खुशी | सालों के बाद कतरास सब्जी पट्टी के लोगों को मिला माडा सप्लाई पानी, हर्ष

पानी मिलने से खुशी |

पानी मिलने से खुशी |

पानी मिलने से खुशी | कतरास: नवरात्रि की पहली पूजा में जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान दिया गया. पिछले 5 सालों से कतरास सब्जी पट्टी रोड के लोगों को माडा द्वारा सप्लाई पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था. इसकी सूचना पिछले सप्ताह धनबाद के सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो शरद दा को दी गई. सूचना मिलते ही शरद दा वहां पहुंचकर स्थानीय से मिलकर उन्होंने वादा किया था कि दुर्गा पूजा से पहले आप लोगों को पानी मिलेगा. आज वह वादा एक सप्ताह भी नहीं बिता पूरा हुआ उसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने शरद दा को बुलाकर फूलों की माला एवं मिठाई खिलाकर उनका बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि हम लोग तो भगवान को नहीं देखे हैं पर आज का दिन हम लोगों के लिए आप भगवान के रूप में हैं. इस दुर्गा पूजा अपने हम लोगों को पानी उपलब्ध करा कर अपने बहुत बड़ा हम लोगों के जीवन में एक खुशी दिया इसके लिए सारी जिंदगी हम लोग आपका आभार प्रकट करते हैं

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp