कतरास: प्रेस क्लब कतरास से जुड़ी आय-व्यय की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार की संध्या भी क्लब के सभागार में संरक्षक मंडली (संस्थापक ट्रस्टी) संध्या 6 से 8 बजे तक चुनाव प्रक्रिया का कार्य किया. प्रेस क्लब कतरास के सदस्यों ने सदस्यता शुल्क जमा किया। संरक्षको ने क्लब के सभी सदस्यों को निर्धारित समय के भीतर सदस्यता शुल्क जमा करने को कहा.
Press Club Katras| प्रेस क्लब कतरास का सदस्यता शुल्क व आय-व्यय का काम जारी
