निवर्तमान सह कोषाध्यक्ष ने अपना आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, 10 फरवरी को क्लब के निवर्तमान पदाधिकारियों व सदस्यों की आम बैठक आहुत
कतरास: प्रेस क्लब कतरास के सभागार में क्लब के संरक्षकों ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैठक की अध्यक्षता संरक्षक मुस्तकीम अंसारी ने की. पूर्व निर्धारित बैठक में क्लब के निवर्तमान सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने अपना आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. प्रस्तुत ब्यौरे के अनुसार पिछले तीन वर्षों में उनके पास कुल आय 16354/ – रुपये तथा कुल व्यय 20431/- है. जो निवर्तमान पदाधिकारी आज की बैठक मे उपस्थित नहीं हो सके हैं वह 2 फरवरी को आय व्यय का ब्यौरा दे सकेंगे. इस दौरान संरक्षक मंडली ने सर्वसम्मति से चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिन में प्रेस क्लब कतरास के प्रांगण में निवर्तमान पदाधिकारियों व सदस्यों की आम बैठक आयोजित की है. इससे पूर्व सभी सदस्यों को सूचित किया जा रहा है कि 10 फरवरी से पहले प्रति सदस्य तीन साल का 300/- रुपये सदस्यता शुल्क प्रेस क्लब कतरास में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक संध्या 6 बजे से 7 बजे तक संरक्षक मंडली के पास जमा कर दें ताकि चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा सके. बैठक में क्लब के संस्थापक राज कुमार मधु, उमेश श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, अजय राणा, मुस्तकीम अंसारी उपस्थित थे. मालूम हो कि प्रेस क्लब कतरास का विगत 11 जनवरी को तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत 15 जनवरी 2024 को प्रेस क्लब कतरास के संस्थापक ट्रस्टियों द्वारा पुरानी कमेटी भंग कर दी गयी है.