Ramnavami Peace Meeting Katras: पुलिस ने तैयार की सुरक्षा योजना, ड्रोन से होगी निगरानी, अफवाह और नशापान से दूर रहने की अपील

Ramnavami Peace Meeting Katras: रामनवमी पर्व के मद्देनज़र कतरास थाना परिसर में शनिवार को Ramnavami Peace Meeting Katras के तहत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने की। इसमें क्षेत्र के अखाड़ा दलों के अध्यक्ष, सचिव और शांति समिति के प्रमुख सदस्य शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य त्योहार को सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना था।
कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क, संवेदनशील स्थानों पर तैनात बल
थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए कतरास पुलिस पूरी तरह से तैयार है। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही रामनवमी जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा।
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, समयसीमा में समाप्त हों जुलूस
बैठक में स्पष्ट किया गया कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि लाउडस्पीकर से निर्धारित सीमा में भक्ति गीत चलाए जा सकते हैं। सभी अखाड़ा दलों को निर्देशित किया गया है कि वे जुलूस को तय समयसीमा के भीतर समाप्त करें। साथ ही, खतरनाक खेलों से परहेज करने की अपील की गई, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
अफवाहों और नशापान से दूर रहने की अपील
थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और नशापान से बचें। किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति
शांति समिति की इस बैठक में कतरास थाना के एसआई सागर लाल मेहता, सोनू प्रसाद, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता देवीलाल सोरेन, पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, श्यामाकांत गुप्ता, विष्णु चौरसिया, उदय वर्मा, मुन्ना सिद्दीकी, एहतेराम कुरैशी, शब्बीर मोहम्मद, मुकेश भट्ट, प्रदीप जायसवाल, अशोक भारती, निसार अंसारी, तारा सिंह, नंदकिशोर गोप, चंदन मेहता, राजेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन उदय वर्मा ने किया।
रामनवमी को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से हर स्तर पर प्रयास जारी हैं।