Ranchi News: दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों दिव्यांग, सरकार पर उपेक्षा का आरोप

दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग

दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग

Ranchi News: राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक दिव्यांग जनों का पैदल मार्च

Ranchi News: झारखंड में दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद करने के लिए झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के बैनर तले सैकड़ों दिव्यांग जनों ने राजधानी में राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च किया। इस विरोध प्रदर्शन में दिव्यांगों ने सरकार से दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह करने की मांग की।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

वर्तमान पेंशन पर असंतोष, समान अधिकारों की मांग

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिव्यांग पेंशन मात्र 1000 रुपये प्रति माह है, जो उनके जीवनयापन के लिए बेहद अपर्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, लेकिन दिव्यांगों के लिए पेंशन बढ़ाने पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव के दौरान पेंशन बढ़ाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द दिव्यांग पेंशन में वृद्धि करने की मांग की, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

दिव्यांगों के हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष

इस पैदल मार्च के जरिए दिव्यांगों ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा