RAO-IAS कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को लगाई फटकार

नई दिल्ली। दिल्ली के RAO आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को फटकार लगाई है। एक्टिंग चीफ जस्टिस (एसीजे) मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की युगलपीठ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सिस्टम की नाकामी है। ये सब मिलीभगत से हुआ है। सभी ब्लेम-गेम खेल यानी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। किसी एक की जिम्मेदारी तय करनी होगी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जूनियर अधिकारियों को सस्पेंड करके मामले का हल नहीं निकलेगा:कोर्ट

एमसीडी अधिकारियों से पूछो कि नाली कहां है तो नहीं बता पाएंगे, क्योंकि वे अपने एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलते हैं। जूनियर अधिकारियों को सस्पेंड करके मामले का हल नहीं निकलेगा। कोर्ट ने कल तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि अगर जांच अधिकारी ने ठीक से जांच नहीं की तो यह मामला सेंट्रल एजेंसी को सौंप जा सकता है। अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी। एमसीडी डायरेक्टर को अगली तारीख पर पेश होने का आदेश दिया है।