धनबाद। सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट ने प्रदूषण से बचाव के लिए किया पौधारोपण सड़क किनारे सिंह नगर पुल से लेकर आई एस एल झरिया तक लगाए सुरक्षित जालियों के साथ झरिया के लोगों ने कहा सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी पौधा का देखरेख हम लोग करेंगे अपने बच्चों की तरह पौधे।
यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद ने कहा लगातार आम जनों का मिल रहा है साथ पौधा रोपण के लिए लोग खुद से गड्ढा कर पौधा लगा रहे हैं संस्था जाली एवं पौध अपनी ओर से निशुल्क प्रदान कर रही है, एक नयी पहल कर समाज के लोगों खुद से अपनी मेहनत कर पौधारोपण किए हैं और यह मिशन 10000 पौधे लगाने का संकल्प लिए हैं।
संस्था के सदस्यों द्वारा अपने स्तर पर सड़क किनारे काटे गये वृक्षों के स्थान पर पौधारोपण कर उसे सुरक्षित करने के लिए तार के बाड़ से घेराबंदी की जा रही है, ताकि आने वाले भविष्य में लोगों को पूर्व की भांति शीतल भरी हरियाली मिल सके। पौधारोपण में मुख्य रूप से उपस्थित सैयद अरमान यूथ कॉन्सेप्ट सचिव मोहम्मद इकबाल, अखलाक अहमद, रोहित शर्मा, संजीव शर्मा, राहुल शर्मा, राशिद खान, रवि केसरी, अब्दुल हक अर्शी, अलमास, मोहम्मद, महताब आलम, संजय शर्मा आदि