कतरास: झारखंड अकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटर साइंस परीक्षा में 76.2 प्रतिशत अंक लाकर सादिया जुलेखा ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने शिक्षकों एवं विद्यालय का नाम रौशन किया है। सादिया मियांजान मेमोरियल इंटर कॉलेज, बिजुलिया की छात्रा है। उनके पिता दस्तगीर हुसैन व माता इशरत जहां अपनी पुत्री की इस सफलता से काफी खुश हैं। वे अपनी पुत्री की आगे बेहतर उच्च शिक्षा देने के लिए तत्पर हैं। दस्तगीर हुसैन का कतरास के हनुमान मेंशन स्थित रेडिमेड गारमेंट की दुकान है।