शपथ ग्रहण समारोह || शपथ ग्रहण सह दीपावली मिलन समारोह में कतरास राजस्थानी धर्मशाला समिति का हुआ विस्तार

शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह || कतरास मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में राजस्थानी धर्मशाला में मंगलवार को राजस्थानी धर्मशाला समिति 2024-27 का शपथ ग्रहण सह दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बीएन चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बीएन चौधरी ने कहा कि राजस्थानी धर्मशाला के विकास में हर संभव सहयोग करूंगा.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

राजस्थानी धर्मशाला समिति 2024-27 का शपथ लेने वालों में अध्यक्ष डॉ बी एन चौधरी, उपाध्यक्ष संतोष जलान, सचिव श्रवण खेतान सह सचिव सुशील कुमार चौधरी टीटू, दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता डीएन चौधरी, सह कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी के अलावे प्रदीप खेमका, सुरेश केडिया, महेश शर्मा, अनिल अग्रवाल, भगवती प्रसाद सोनी, राजकुमार शर्मा, राजकुमार चौधरी को संरक्षक बनाया गया. मौके पर राजस्थानी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुरेश शर्मा, विनोद जलान, अजय चौधरी, रमेश शर्मा, अर्जून अग्रवाल, नवरंग अग्रवाल, अजय चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल अनिल केडिया के अलावे महिला समिति के उषा चौधरी, मीणा खेतान, रितू अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, दीपा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, राखी चौधरी आदि उपस्थित थी. मंच का संचालन सुशील चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महेश शर्मा ने किया.