SINDRI | चेंबर की बैठक में एफसीआई प्रबंधन से हुई वार्ता पर की गई चर्चा

SINDRI | सिंदरी चेंबर के सदस्यों का मीटिंग शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें मूलतः कल एफसीआई मैनेजमेंट से जो बातें हुई उन बातों को सभी सदस्यों के समक्ष रखा गया उसमें दो बातों पर फोकस किया गया पहला की मैनेजमेंट पहले हम लोगों को पुनर्वास करें हमें नियमित आवंटन बाजार के क्षेत्रों में दे और यह आश्वासन हमें मैनेजमेंट लिखित रूप में दे ताकि लोग आंदोलित न हो ताकि स्वेच्छा से आवंटित जगह पर जाकर अपना व्यापार कर सकें। साथ ही सभी को यह भी बताया गया कि जिन जिन को पी पी एक्ट के तो तहद नोटिस मिला है वह उस डेट में जाकर अपनी बातों को कोर्ट के समक्ष रखें जिनके पास पेपर है वह पेपर की कॉपी, भी वहां जमा करे जिनके पास पेपर नहीं है वह भी लिखें कि हम विगत 40 /50 सालों से यहां पर व्यापार कर रहे हैं और इसी से हम अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं हमें जगह बाजार के क्षेत्र में दिया जाय ताकि हम अपना भरण-पोषण शांति से कर सकें। कल एफसीआई के साथ चेंबर के प्रतिनिधि मंडल का मीटिंग निर्धारित है उस मीटिंग में जो भी निर्णय होगा वह फिर से सभी मेंबर्स को मीटिंग में बुलाकर अवगत किया जाएगा और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। आज मीटिंग में दिलीप रिटोलिया, पवन शर्मा, बासुकीनाथ सिंह, संजय प्रसाद, दुलाल हलदर, भरत शर्मा, सागर मंडल, राकेश सोनी कृष्ण कुमार अग्रवाल सीमित सिंह राजीव रंजन उर्फ मुन्ना और भारी संख्या में चेंबर के सदस्य दुकानदार व्यापारी भाई उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *