
SINDRI | गुरू पूर्णिमा समारोह के शुभ अवसर पर दिनांक 01 जूलाई 2023 शनिवार को प्रातः पांच बजे से छः बजे तक गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी से गायत्री परिवार के परिजन गणमान्य भाई बहनों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी गायत्री मंदिर से होते गुरूद्वारा रोड, शहरपुरा भूंजा मोड़ एल टाईप, ए. सी. सी. हनुमान मंदिर, शहरपुरा कुंवर सिंह चौक होते वापस गायत्री मंदिर पहुंचे तथा शोभा यात्रा को बिराम देकर शांति पाठ किया गया। दिनांक 02 जूलाई 2023 रविवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के साधना कक्ष में बारह घंटे का अखंड जप समय प्रातः छः बजे से सायं छः बजे तक कार्यक्रम सुनिश्चित है। साथ ही दिनांक 03.07.2023 सोमवार गुरु पुर्णिमा के दिन सुबह 09.30 से गायत्री मंदिर सिंदरी के प्रांगण मे पांच कुण्डीय हवन- यज्ञ गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण में सैकड़ों भाई बहन परिवार के परिजन द्वारा सम्पन्न होगा। तत्पस्चात प्रसाद का व्यवस्था मंदिर के ट्रस्ट द्वारा किया गया है।