Sindri News: डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में अंतर्सदनीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Sindri News

Sindri News

Sindri News: डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी धनबाद में कक्षा 5 – 6 तक के बच्चों के बीच अंतःसदनीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह मैच सी वी रमन का दयानंद सदन और रामानुजन का विवेकानंद के बीच में खेला गया। टॉस रामानुजन – विवेकानंदद्व ने जीता।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

खेल और शारीरिक विकास के बिना विद्यालय की कल्पना नहीं:प्राचार्य अशोक कुमार

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि इस प्रकार की खेल डीएवी सिंदरी के बच्चों के समग्र विकास में सहायक होगी। खेल और शारीरिक विकास के बिना विद्यालय की कल्पना नहीं की जा सकती। इस परीक्षा और भाग दौड़ की जीवन शैली में ऐसा आयोजन बच्चों के लिए अनुशासन और उत्साह का संचार करने वाला साबित होगा।विद्यालय के बच्चों के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। बच्चों का समग्र विकास आवश्यक है। यह कार्यक्रम बच्चों की लगन और मेहनत के कारण बहुत ही सुंदर और सफल रहा।

ये खिलाड़ी हुए विजयी

दयानंद (28 प्वाइंट) का विवेकानंद (21 प्वाइंट) से फाइनल मैच रहा । जिसमें दयानंद सदन विजई रहा। दूसरा मैच सीवी रमन सदन (39 प्वाइंट)का रामानुजन सदन (18 प्वाइंट) में सीवी रमन सदन विजई रहा।

प्रतियोगिता में ये लोग हुए शामिल

इस प्रतियोगिता में अनुज कुमार, शेख जसीम, गौरव सिंह, यश यादव, रजनीश यादव मान सिंह, अज़मत अली, प्रज्ञा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, युक्ता प्रसाद, सारना बास्की, अनन्या सिंह आदि बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय के बच्चों के प्रशिक्षकों में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार और शिवानी सिंह का सराहनीय योगदान रहा, जिनके प्रशिक्षण के कारण बच्चों में इस प्रकार की निखार आई ।