Sindri News: कामरेड महादेव मंडल की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई, उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान

पुण्यतिथि मनाई गई

पुण्यतिथि मनाई गई

Sindri News: गौशाला बाजार में मंगलवार को भाकपा (माले) नेता कामरेड महादेव मंडल की 27वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस ड्यूरो सदस्य एवं पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो ने महादेव मंडल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

महादेव मंडल: गरीबों और शोषितों की आवाज

इस अवसर पर कामरेड आनंद महतो ने कहा कि महादेव मंडल न केवल सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी थे, बल्कि वे एक संघर्षशील योद्धा भी थे। उन्होंने हमेशा शोषित, पीड़ित और गरीब जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और शोषणकारी ताकतों के खिलाफ डटे रहे।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महादेव मंडल के विचारों और संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। यदि युवा उनके आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ते हैं, तभी उनकी पुण्यतिथि को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस मौके पर सहदेव सिंह, राजीव मुखर्जी, राजू मंडल, विरींची महतो, सुरेश प्रसाद, अमर सिंह, दशरथ ठाकुर, पूरन सिंह, जीतू सिंह, प्रदीप महतो, सुशील दुबे, रघु यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से महादेव मंडल के संघर्ष और बलिदान को याद किया गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।