
SINDRI | Sindri चेंबर मे आज आमसभा था. कुछ असमाजिक तत्व जो व्यपारी नहीं थे, सुरवाति दौर में आमसभा में हस्तक्षेप करने का प्रयास किए परन्तु सफल नहीं हुए। फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर के अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका के नेतृत्व में और 500 सौ से ऊपर व्यपारियों कि मौजूदगी में सफलता पूर्वक आमसभा सम्म्पन हुआ जिसमे सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री दीपक कुमार दीपू जी को अध्यक्ष, श्री संजय कुमार प्रसाद जी सचिव, श्री दिलिप रिटोलिया कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मैं अजय नारायण लाल, श्री विनोद गुप्ता, श्री सुनील पाण्डेय, श्री विकास कान्धवे उपस्थित थे। फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के तरफ से सभी नव- निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व अभिनंदन है।