
SINDRI | चासनाला साउथ कालोनी में ऑफिस के समीप ट्रांसपोर्टर परवीन राय को गोली मार कर हत्या कर दी गयी। ग्लैमर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। मामला पाथरडीह थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों का कहना है अपराधी पहुंचते ही पहले हो गई। तत्पश्चात ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय पर गोली चला कर उनकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें चासनाला स्वास्थ्य केंद्र लाया जंहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और अपराधियों का सुराग तलाश रही है।
