
SINDRI | खाद कारखाना एफसीआईएल सिंदरी यूनिट के प्रशासनिक भवन स्थित पीपी एक्ट कोर्ट रूम का उद्घाटन मंगलवार को एफसीआइएल के सम्पदा अधिकारी (पीपी एक्ट) उमा दत्त सती ने फीता काट कर किया। उनके साथ एफसीआईएल सिंदरी यूनिट प्रभारी विजय कुमार चौधरी, कंसल्टेंट एसके दत्ता, देवदास अधिकारी, अजीत श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, एनके वत्स, देवेन्द्र प्रसाद सिन्हा आदि थे। इस मौक़े पर पत्रकारों से बात करते हुए उमादत्त सती ने कहा की पीपी कोर्ट के माध्यम से एफसीआईएल सिंदरी यूनिट की भूमि एवं क्वार्टरों से अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जायेगी। एफसीआईएल की भूमि पर अवैध कब्जे की जानकारी के लिए एक सर्वे कराया गया था, उसमें जो चिन्हित हुए हैं उन्हें जमीन से कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। सोमवार को करीब 40 अतिक्रमण करियों को नोटिस दिया गया है। चिन्हित करीब एक हजार लोगों को नोटिस दिया जायेगा। जीन लोगों को नोटिस दिया गया है उन्हें 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष पीपी कोर्ट में रखना है। आगामी 18 जुलाई 23 से पीपी कोर्ट में सुनवाई शुरु कर दिया जायेगा। पीपी एक्ट के अनुसार कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए जमीन से कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई की जायेगी। श्री सती ने कहा की अभी मयूर गेट की तरफ़ से अनाधिकृत कब्जा धारियों को नोटिस जारी किया गया है। सर्वे के अनुसार जितने भी कब्ज़ा धारी हैं उन सभी को जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।उन्होंने कहा इसके बाद क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई पीपी एक्ट के तहत की जायेगी।