सोनारडीह:सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार किशोर की मौत, फोरलेन सड़क जाम

कतरास : फोरलेन सड़क के सोनारडीह फाटक के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से सोहेल कुरैशी उर्फ गोलू(14) की मौत हो गयी.मृतक साइकिल से अपने घर जा रहा था.तभी घटना हुई. मृतक का पिता दिल्ली में काम करता है.घटना के बाद फोरलेन सड़क पूरी तरह से जाम है.पुलिस प्रशासन जाम छुड़ाने के लिये लगी है. कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, सोनारडीह ओपी प्रभारी अरुणिमा बेग, धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार,मधुबन थानेदार आदि पहुचे हुए है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp