धनबाद: सादात अनवर ने आज जिले के 38 वें उप विकास आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद श्री अनवर ने कहा कि निवर्तमान उप विकास आयुक्त के कार्य को आगे बढ़ना, विभाग से संबंधित योजना को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय में चार दिवारी, लीडर स्कूल का निर्माण सहित अन्य योजना को गति देने का प्रयास किया है। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीए श्रीमती हेमा प्रसाद, डीडीसी कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा श्री मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD : पंचम प्रांतीय कला संगम 2023 का राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में होगा आयोजन
शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विद्या विकास समिति ने पांचवा प्रांतीय कला संगम का यह मौका एक बार फिर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के अध्यक्ष व बाल कल्याण समिति धनबाद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रांतीय कला संगम में 50 विद्या मंदिरों के लगभग 1000 की संख्या में बाल कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय स्तर पर हो रही इस प्रांतीय कला संगम की शुरुआत धनबाद से ही हुई थी।
हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 20 को मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad | टुंडी प्रखंड में सभी सहायक अध्यापकों…
DHANBAD | राजभवन से आए जांच कमेटी को एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय की समस्या से कराया अवगत
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | मंगलवार को राजभवन से विश्वविद्यालय के…