DHANBAD | टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी जोंडरा पहाड़ी के पारा शिक्षक दिनेश मरांडी की मौत ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से हो गई. घटना के संबंध में बताया गया है कि पारा शिक्षक 26 जुलाई बुधवार को सुबह छह बजे शौच के लिए जोरिया की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते पर पड़े टूटे तार की चपेट में आ गए. कुछ देर बाद उनका भाई भी शौच के लिए गया तो उन्होंने शव को देखा. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की. इस दुखद घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए. वह चार भाई हैं, जिनमें से बड़े भाई की मौत पहले ही हो चुकी है. सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, जीतपुर मुखिया सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, विश्वनाथ महतो, मंगल महतो, उप प्रमुख पति कनक गुप्ता, मुखिया पति जयप्रकाश दा समेत कई लोग पहुंचे व गहरी संवेदना प्रकट की. सभी ने बिजली विभाग की लापरवाही पर भी आक्रोश प्रकट किया.
Related Posts
कोटालडीह जोरिया के समीप बाइक पेड़ से टकराया, तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई
धनबाद| टुंडी थाना क्षेत्र के महराजगंज मंझलीटांड पथ स्थित कोटलडीह जोरिया के समीप शनिवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर खजूर…
TUNDI | ईलाज के लिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दिए 50 हजार का डीडी
TUNDI | पश्चिमी टुंडी के नावाटांड निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता गुल्लू मुर्मू जो कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित…
TUNDI | टुण्डी उच्च विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता -2023 सम्पन्न
DHANBAD | रविवार को धनबाद जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता टुण्डी उच्च विद्यालय मैदान में सम्पन्न हुई।टुण्डी…